Crime news Murder 5
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 23 मई 2025:लोदीपुर थाना क्षेत्र के जीच्छो गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय रोमा देवी की ससुरालवालों ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दहेज बना मौत की वजह

मृतिका के भाई प्रीक रंजन कुमार यादव (निवासी: सोनू डीह, जगदीशपुर) के अनुसार, वर्ष 2023 में रोमा की शादी जय हिंदर यादव से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालवाले पांच लाख रुपये नकद और एक गाड़ी की मांग करने लगे थे। यह दबाव लगातार बढ़ता गया और रोमा को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था।

प्रीक रंजन ने बताया कि गुरुवार को बहन ने फोन पर बताया था कि उसे दिनभर मारा जा रहा है। शाम होते-होते स्थिति और बिगड़ गई। देर रात अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई।

शराब के नशे में पति करता था मारपीट

परिजनों के अनुसार, आरोपी पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था। मृतका के शरीर पर लाठी-डंडे के कई निशान पाए गए हैं। रोमा की छह माह की एक मासूम बच्ची भी है, जो अब मां की ममता से वंचित हो गई।

थानाध्यक्ष बोले: आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

लोदीपुर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। फिलहाल पति और ससुराल के अन्य सदस्य फरार हैं।

न्याय की मांग

मृतका के परिवार वालों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश व्याप्त है।