Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कोहरे के सामने रेलवे लाचार; दो महीनों तक परिचालन रहेगा बाधित

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 5, 2023
GridArt 20231205 100028831

गया। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 01 दिसंबर से 29 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनों में गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस- 04 दिसंबर से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस- 03 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस-04 दिसंबर से 29 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस -05 दिसंबर से 01 मार्च तक रद्द रहेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस- 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक तथा गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस- 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें

वहीं, परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें एक दिसंबर से 29 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द तथा गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द रहेगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *