पटना, 23 मई 2025:बिहार को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग (BERC) से पिरपैंती (भागलपुर) में प्रस्तावित 3×800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना की निविदा में संशोधन हेतु औपचारिक स्वीकृति मांगी है।
यह संशोधन उन सुझावों के आधार पर प्रस्तावित किए गए हैं जो निविदा पूर्व बैठक (Pre-bid Meeting) के दौरान संभावित निवेशकों और बोलीदाताओं द्वारा दिए गए थे। परियोजना टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रणाली के अंतर्गत विकसित की जा रही है, और इसमें निजी निवेशकों की गहरी रुचि सामने आई है।
भूमि अधिग्रहण पूर्ण, केंद्र से वित्तीय समर्थन भी प्राप्त
यह परियोजना पहले ही बिहार कैबिनेट की स्वीकृति प्राप्त कर चुकी है तथा इसका भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा हो चुका है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 के केंद्रीय बजट में इस परियोजना के लिए ₹21,400 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है, जिससे इसकी आर्थिक व्यवहार्यता और महत्ता और भी स्पष्ट होती है।
राज्य की बढ़ती ऊर्जा मांग को पूरा करने में करेगा सहयोग
बीएसपीजीसीएल ने बीईआरसी से निवेदन किया है कि वह इस प्रक्रिया को शीघ्र मंजूरी प्रदान करे ताकि निर्धारित समयसीमा के अनुसार निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके। इस परियोजना के पूरा होने से राज्य में बढ़ती विद्युत मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी और बिहार ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में और आगे बढ़ सकेगा।