Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती हुए मनीष कश्यप — जूनियर डॉक्टरों से विवाद के बाद मारपीट का आरोप

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
FB IMG 1747715745710

यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार, उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मनीष कश्यप की अस्पताल में मौजूद जूनियर डॉक्टरों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों ने कथित रूप से उन्हें एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट दिया। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

फिलहाल मनीष कश्यप की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है, लेकिन उनके समर्थकों और परिवार की ओर से चिंता जताई जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *