नीतीश कुमार ही होंगे अगली NDA सरकार के नेता, चिराग पासवान ने दी बड़ी बातों के संकेत
पटना | 20 मई 2025: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भी राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।
“प्रधानमंत्री मोदी की सोच वाली सरकार बिहार में कायम रहेगी”
चिराग पासवान ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा:
“बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच और दिशा में काम करने वाली सरकार रहेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूत बनी रहेगी।”
महिला कर्नल पर विवादित बयान देने वाले मंत्री की आलोचना
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
“अगर वे मेरी पार्टी में होते, तो उन्हें जीवनभर के लिए निष्कासित कर दिया जाता। हमें अपनी सेना और सैन्य अधिकारियों पर गर्व है।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक घंटे की बैठक
चिराग पासवान ने सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस दौरान संसदीय मंत्री विजय चौधरी, लोजपा सांसद अरुण भारती और ई. सुनील कुमार भी मौजूद थे।
20 देशों के साथ ऐतिहासिक सम्मेलन का जिक्र
चिराग ने बताया कि उनके मंत्रालय की ओर से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा:
“मैंने इस कार्यक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उनके मार्गदर्शन में हम बिहार के विकास में और भी बेहतर काम करेंगे।”
नीतीश-चिराग की निकटता के सियासी मायने
हाल की यह मुलाकात और चिराग की यह बयानबाज़ी संकेत दे रही है कि एनडीए के भीतर समन्वय और रणनीतिक गठजोड़ अब और मजबूत हो रहा है। चिराग की यह साफ घोषणा कि “सीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं”, विपक्ष के लिए स्पष्ट संदेश भी है।