1752031504607 1
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। मंगलवार को रेंज आईजी विवेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्थानांतरण समिति की बैठक में भागलपुर रेंज के 90 दारोगा, 76 सिपाही और 16 चालक सिपाहियों के तबादले पर मुहर लगाई गई।

जिलावधि पूर्ण करने वाले अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

रेंज स्तर पर हुए इस बदलाव के तहत 82 दारोगाओं (एसआई) का तबादला उनकी जिलावधि पूर्ण होने के कारण किया गया है। इसमें भागलपुर और बांका जिले से 41-41 दारोगाओं का एक-दूसरे जिले में स्थानांतरण किया गया है। वहीं, 8 दारोगाओं का तबादला स्वैच्छिक अनुरोध के आधार पर अलग-अलग जिलों में किया गया।

सिपाहियों और चालक सिपाहियों का भी हुआ इधर-उधर

तबादला सूची में भागलपुर में पदस्थापित 38 सिपाहियों को नवगछिया और बांका भेजा गया है। वहीं, बांका से 15 सिपाही भागलपुर लाए गए हैं। नवगछिया से 23 सिपाहियों का तबादला भी भागलपुर किया गया है। इसके अलावा 16 चालक सिपाहियों का भी तबादला किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निर्णय

तबादला समिति की बैठक में भागलपुर एसएसपी हृदय कांत, बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार भी मौजूद रहे। रेंज आईजी विवेक कुमार ने बताया कि स्थानांतरण पूरी तरह से प्रशासनिक आवश्यकताओं और सेवा अवधि के नियमों को ध्यान में रखकर किया गया है।