Patna AIIMS scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना | 23 मई 2025: बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है। पटना एम्स में इलाज की बेहतर सुविधा को लेकर बड़ी पहल की जा रही है। अगले तीन महीने में अस्पताल में 400 नए बेड की सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें 250 बेड की विशेष क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) शामिल है। यह यूनिट गंभीर रूप से बीमार और घायल मरीजों के लिए समर्पित होगी।

क्रिटिकल केयर के लिए विशेष भवन तैयार

एम्स पटना के प्रभारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि क्रिटिकल केयर यूनिट भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। भवन को सभी आधुनिक जीवनरक्षक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद ट्रॉमा, इमरजेंसी और गंभीर मरीजों को यहां बेहतर इलाज मिल सकेगा।

कैंसर मरीजों को भी राहत

नया सीसीयू बनने के बाद कैंसर और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को वेंटिलेटर बेड और आईसीयू की संख्या में इजाफा मिलेगा। इससे मरीजों को इलाज के लिए लंबे इंतजार से राहत मिलेगी।

अत्याधुनिक कैंसर सेंटर की भी योजना

डॉ. वार्ष्णेय ने यह भी बताया कि एम्स पटना में एक अत्याधुनिक कैंसर सेंटर स्थापित करने की भी योजना है। यह केंद्र कैंसर के इलाज के लिए उन्नत सुविधाएं और तकनीकों से युक्त होगा।


पटना एम्स में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार की यह योजना न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे पूर्वी भारत के मरीजों के लिए राहतभरी साबित होगी। गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।