भागलपुर (सुल्तानगंज)।महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतिचक में वर्ष 1997 से 70 बाढ़ प्रभावित पर्चाधारी परिवार अपने हक की जमीन पर बसने के लिए भटक रहे हैं। अब तक इन्हें जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया है। पर्चाधारियों का आरोप है कि अंचल पदाधिकारी रवि कुमार दबंगों से अवैध वसूली कर उन्हीं से घर बनवा रहे हैं, जबकि हाईकोर्ट का भी आदेश इन लोगों को बसाने के लिए जारी हो चुका है।
पर्चाधारियों का संघर्ष 27 वर्षों से जारी
पीड़ित पर्चाधारी चन्द्रदेव मंडल ने बताया कि 1997 में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उन्हें पर्चा दिया गया था। सभी पर्चाधारी ऑनलाइन रसीद भी कटवा रहे हैं, इसके बावजूद अब तक जमीन पर बसने नहीं दिया गया।
पर्चाधारियों का आरोप है कि अंचल कार्यालय का महीनों से चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें बसाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही। उल्टे दबंग लोग जमीन पर कब्जा कर घर बना रहे हैं और अंचल पदाधिकारी उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं।
जदयू अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष का भी आरोप
इस पूरे मामले में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश दास ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंचल पदाधिकारी सरकार के नियमों का उल्लंघन कर दबंगों को संरक्षण दे रहे हैं और गरीब पर्चाधारियों का हक मार रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर पर्चाधारियों को बसाने और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अनदेखी
पर्चाधारियों ने बताया कि हाईकोर्ट से भी बसाने का आदेश आया है, फिर भी अंचल पदाधिकारी की लापरवाही और मनमानी के चलते मामला अधर में लटका है। इससे 70 गरीब परिवारों के पुनर्वास का सपना अधूरा रह गया है।
प्रशासन की चुप्पी, आंदोलन की चेतावनी
पर्चाधारियों और उनके परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उन्हें बसाया नहीं गया तो वे अंचल कार्यालय और जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।