Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सर्पदंश से मासूम की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा

ByKumar Aditya

जून 11, 2025
Screenshot 2025 06 11 14 53 52 711 com.whatsapp edit

भागलपुर (नवगछिया)।नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित पांच वर्षीय मासूम की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने एक स्वास्थ्यकर्मी की पिटाई भी कर दी, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और चिकित्सक व स्टाफ मौके से फरार हो गए।

घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार की पांच साल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी अपनी दादी के साथ खेत में मूंग तोड़ रही थी, तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया। परिजन बच्ची को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने समय पर इलाज नहीं किया। पहले टिटनेस का इंजेक्शन देकर उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। परिजन बच्ची को एक निजी क्लीनिक ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं था। पुनः अनुमंडल अस्पताल लौटने तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरती और इलाज के नाम पर पांच हजार रुपये भी लिए। वहीं नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने भी मौके पर पहुंचकर इलाज में लापरवाही की बात मानी। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की सही जगह तक का मुआयना डॉक्टर ने नहीं किया। ऐसे डॉक्टर पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए।

हंगामा और पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना और नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। सिविल सर्जन को भी घटना की सूचना दी गई। परिजनों ने मामले की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *