भागलपुर। जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में थाना में कार्यरत चालक दिलीप कुमार पासवान की मौत हो गई। हादसा खेरैहिया गांव के पास एनएच-80 पर उस वक्त हुआ जब दिलीप कुमार अपने गश्ती दल के साथ ड्यूटी पर थे।
जानकारी के मुताबिक, भवनाथपुर पुल के पास गश्ती वाहन रोककर चालक दिलीप कुमार पासवान सड़क किनारे पेशाब करने उतरे थे। लौटते वक्त सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल दिलीप कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बुलेट चालक की तलाश जारी है।
इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मियों ने दिवंगत चालक की ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ छवि को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।