पटना, 8 जून 2025।केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों पर बहाली के लिए आए करीब 17 लाख आवेदनों में से 33,042 आवेदन रद्द कर दिए हैं। पर्षद से मिली जानकारी के अनुसार, रद्द किए गए आवेदनों में से 20,940 आवेदन अभ्यर्थियों ने स्वयं पंजीकरण के बाद रद्द किए, संभवतः त्रुटिपूर्ण जानकारी भरने के कारण।
इसके अलावा 10,947 आवेदन केवल पंजीकृत होकर अंतिम रूप से सबमिट नहीं किए गए, जबकि 1,155 आवेदन जेंडर, फोटो और हस्ताक्षर जैसी त्रुटियों के चलते अस्वीकृत किए गए। कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन किए जाने की वजह से भी उनके सभी आवेदन रद्द कर दिए गए।
बहाली प्रक्रिया दो चरणों में
गौरतलब है कि केंद्रीय चयन पर्षद ने मार्च 2025 में विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत 19,838 सिपाही पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत मार्च-अप्रैल 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
पर्षद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अनुसार, बहाली प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित होगी, जिसका कार्यक्रम इसी माह जारी किए जाने की संभावना है। इसके बाद रिक्तियों के पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में तीन स्पर्धाएं
शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद के अंकों के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जाएगी।
विधानसभा चुनाव से पहले पूरी होगी प्रक्रिया
केंद्रीय चयन पर्षद कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बहाली प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तैयारी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।