Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुंबई के अस्पताल में भर्ती है लालू प्रसाद यादव

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
Lalu ill jpeg

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई के एक हार्ट हॉस्पीटल में भर्ती हैं. उनके हार्ट में दिक्कत आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है.

76 साल के लालू यादव दो दिन पहले हृदय की जांच के लिए मुंबई आये थे. उन्हें मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि जांच में उनके हार्ट में ब्लोकेज की बात सामने आयी. इसके बाद डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की सलाह दी. वैसे अस्पताल की ओर से अभी तक लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये खबर दी है. पीटीआई के मुताबिक एंजियोप्लास्टी के बाद लालू यादव की हालत स्थिर है. उन्हें दो दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर संतोष डोरा और तिलक सुवर्ण ने उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की है. मंगलवार को पटना से मुंबई पहुंचे लालू यादव की ओर से बताया गया था कि वे रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टरों से मिलने आये हैं.

बता दें कि इसी अस्पताल में करीब 10 साल पहले लालू यादव के दिल का ऑपरेशन हुआ था. उस समय उनके एरोटिक वाल्व का रिप्लेसमेंट किया गया था. यह सर्जरी करीब 6 घंटे तक चली थी. इसके बाद लालू यादव 2018 और 2023 में दो दफे हार्ट के चेकअप के लिए मुंबई गए थे.

वैसे, लालू यादव पिछले कई सालों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनके किडनी ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद दिसंबर 2022 में उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद वे कई महीनों तक घर पर ही रहे और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी थी. पिछले महीने ही वे किडनी की रूटीन चेकअप के लिए साथ सिंगापुर गए थे.