Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

27 मई तक अपनी थीसिस जमा करें मेडिकल छात्र : डॉ. हेमशंकर शर्मा

ByKumar Aditya

मई 21, 2025
20250521 081900

भागलपुर। मेडिकल कॉलेज भागलपुर में सत्र 2022-25 के अंतर्गत पीजी कोर्स कर रहे छात्रों को 27 मई तक हर हाल में अपनी थीसिस जमा करनी होगी। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने दी है। उन्होंने कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों (HODs) को इस संबंध में पत्र भी भेजा है।

पत्र में बताया गया है कि एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, पीएसएम, शिशु रोग, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसव रोग, मानसिक रोग, टीबी एंड चेस्ट व पीएमआर विभाग के पीजी छात्रों को निर्धारित समयसीमा में अपनी थीसिस जमा करनी अनिवार्य है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि यह निर्देश आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से 9 मई को प्राप्त पत्र के आधार पर जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के अनुसार, सत्र 2022-25 के छात्रों को अंतिम रूप से 30 मई तक अपनी थीसिस जमा करनी है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *