20250613 091904
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

तेहरान/तेल अवीव, 13 जून 2025।मध्य-पूर्व में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके फाइटर जेट्स ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है। इस ऑपरेशन को ‘नेशन ऑफ लायंस’ नाम दिया गया है।

छह सैन्य ठिकाने और चार परमाणु केंद्र बने निशाना
सूत्रों के मुताबिक, इजरायली वायुसेना ने तेहरान के आसपास कम से कम छह सैन्य ठिकानों और चार परमाणु केंद्रों को निशाना बनाया। हमलों के दौरान तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। कई इलाकों में धुएं के गुबार देखे गए।

IRGC चीफ समेत कई बड़े अधिकारी मारे गए
ईरान की सरकारी मीडिया ने हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख कमांडर हुसैन सलामी की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेदून अब्बासी के मारे जाने की भी खबर है। इजरायल का दावा है कि हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी समेत कई सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक भी मारे गए हैं।

तेहरान में आपातस्थिति, इजरायल में हाई अलर्ट
इजरायल ने हमले के बाद देशभर में आपातस्थिति घोषित कर दी है। वॉर्निंग सायरन बजाए गए और एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। वहीं, ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है।

अमेरिका ने हमले से किया किनारा
इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका ने साफ किया है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह इजरायल का एकतरफा कदम है और अमेरिका क्षेत्र में शांति बनाए रखने का पक्षधर है।

तेल की कीमतों में उछाल
इस हमले का असर वैश्विक बाजार पर भी देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 10% तक उछाल दर्ज किया गया है।