वाशिंगटन | एजेंसी रिपोर्ट:टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में अपनी सलाहकार भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मस्क ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी।
130 दिन का कार्यकाल, 30 मई को समाप्त
एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency – DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इस विभाग को सरकारी खर्च में कटौती और संघीय नौकरशाही को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। मस्क का कार्यकाल 20 जनवरी 2025 से शुरू होकर 30 मई को समाप्त हुआ।
मस्क ने एक्स पर क्या लिखा?
“एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित समय पूरा हुआ। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे सरकारी बेवजह खर्च को कम करने का अवसर दिया। DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा, जब यह सरकार की कार्यशैली का हिस्सा बन जाएगा।”
ट्रंप सरकार में बढ़ती दखलअंदाजी बनी विवाद की वजह
एलन मस्क की सक्रियता को लेकर देशभर में विरोध शुरू हो गया था। डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनकी भूमिका पर सवाल खड़े किए और मार्च अंत तक 1400 से अधिक रैलियों में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकारी नौकरियों में कटौती, आर्थिक असमानता और सामाजिक सेवाओं में हस्तक्षेप के खिलाफ आवाज उठाई।
विवादों में घिरे मस्क के ये फैसले बने आलोचना का केंद्र
- 23 लाख सरकारी कर्मियों में से 2.6 लाख की छंटनी या समयपूर्व रिटायरमेंट।
- ईमेल द्वारा सरकारी कर्मचारियों से कार्य रिपोर्ट मांगी, जिसे कई एजेंसियों ने अस्वीकार किया।
- सरकारी विभागों में समानता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों को समाप्त कर करोड़ों की बचत का दावा।
- ट्रेजरी और सोशल सिक्योरिटी जैसे विभागों के डेटा तक DOGE की पहुंच, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध माना गया।
- यूएसएआईडी और वॉयस ऑफ अमेरिका जैसी संस्थाओं की फंडिंग रोकी गई और इन्हें बंद करने की कोशिश की गई।
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मस्क के इस्तीफे की पुष्टि की और कहा कि “DOGE की समीक्षा जारी है, और प्रशासन जल्द ही इसके भविष्य को लेकर निर्णय लेगा।”