WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Super Speciality Hospital Bhagalpurs scaled

भागलपुर, 28 मई 2025: भागलपुर के मायागंज स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लंबे इंतजार के बाद दिल, दिमाग, किडनी और प्लास्टिक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रही हैं। मंगलवार को इसको लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने अस्पताल का सघन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने अस्पताल के सातों फ्लोर, ओपीडी, इंडोर, जांच कक्ष और ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया। उन्होंने विभागवार सुविधाओं और जरूरतों की समीक्षा की और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

9 में 8 ऑपरेशन थिएटर तैयार, कैथ लैब अभी बाकी

निरीक्षण के दौरान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. महेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में कुल 9 ऑपरेशन थिएटर हैं, जिनमें से कैथ लैब को छोड़कर सभी तैयार हैं और जल्द शुरू किए जा सकते हैं।

हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन सेवाओं को सुचारु रूप से शुरू करने के लिए निश्चेतक, ओटी सहायक, ट्रेंड नर्स और टेक्नीशियन जैसे संसाधनों की जरूरत होगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजी विभाग में एक विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी में एक प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर, नेफ्रोलॉजी में किडनी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चार विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं। अधीक्षक ने सुझाव दिया कि पेसमेकर लगाने की सेवा प्राथमिक रूप से शुरू की जा सकती है।

क्या कहता है प्रशासन?

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक और हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि सभी विभागों में समुचित मानव संसाधन की व्यवस्था होने पर मरीजों को पूर्ण लाभ मिल सकेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें