
भागलपुर | 28 मई — भागलपुर नगर निगम को नया नगर आयुक्त मिल गया है। शुभम कुमार ने मंगलवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे टीम भावना के साथ कार्य करते हुए भागलपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
नगर आयुक्त के योगदान समारोह में महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, सशक्त स्थायी समिति की सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, निकेश कुमार सहित निगम के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे। शुभम कुमार ने सभी विभागीय प्रभारियों से मुलाकात की और कार्यों की प्राथमिक जानकारी ली।
इस मौके पर पार्षद धीरज कुमार, प्रतिनिधि दीपक साह, प्रदीप डोसी, संजय तांती, अमरकांत मंडल, मो. सैफुल्ला और मो. शेर खान भी उपस्थित थे। नगर निगम के उप नगर आयुक्त आमिर सोहैल और राजेश पासवान ने भी समारोह में भाग लिया।
नए नगर आयुक्त के आगमन से शहरवासियों को नगर निगम की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।