20250528 100131
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 28 मई 2025: राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव की खुली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए आकाश यादव ने कहा कि “तेज प्रताप और अनुष्का दोनों वयस्क हैं, इस मसले पर वही लोग बोलें तो बेहतर होगा।”

लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि इस विवाद को समय रहते नहीं सुलझाया गया, तो यह “लड़ाई अब बहुत दूर तक जाएगी।”

पारिवारिक सम्मान की लड़ाई : आकाश यादव

तेज प्रताप यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले और छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके आकाश यादव ने कहा कि “अनुष्का मेरी छोटी बहन है। वह बालिग है, इसलिए हम उसके व्यक्तिगत फैसलों का सम्मान करते हैं। लेकिन इस पूरे मामले में दो परिवारों की इज्जत को सरेआम उछाला जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा:
“हमारे परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है। मैं अपनी बहन के सम्मान के लिए हर जरूरी कदम उठाऊंगा।”

राजनीतिक हलकों में हलचल

आकाश यादव की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच कथित संबंधों को लेकर लगातार चर्चा और अफवाहें गर्म हैं। यह विवाद केवल व्यक्तिगत नहीं रहा, बल्कि अब राजनीतिक और पारिवारिक गरिमा का सवाल बनता जा रहा है।

क्या बोले तेज प्रताप?

अब तक तेज प्रताप यादव ने इस पूरे विवाद पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं। परिवार और पार्टी के करीबी सूत्र इस मुद्दे को आंतरिक स्तर पर सुलझाने की कोशिशों की बात कह रहे हैं।


यह विवाद अब निजी दायरे से निकल कर सार्वजनिक और राजनीतिक विमर्श का विषय बनता जा रहा है। देखना होगा कि राजद नेतृत्व इस संवेदनशील मामले में क्या रुख अपनाता है।