
समस्तीपुर (बिहार)।बिहार के समस्तीपुर जिले में रविवार रात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक पर मॉब लिंचिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक किराना दुकान में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार और उसके भाई को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर जुटी भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला, जबकि एक अपराधी फरार हो गया।
लूट के दौरान गोलीबारी, दो भाई गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, किराना दुकानदार अभिषेक कुमार और उनके भाई पिंटू कुमार रोज की तरह दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान तीन बाइक सवार अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी और भागने लगे।
लोगों ने पकड़े दो अपराधी, मौके पर ही मौत
घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दो अपराधियों को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने दोनों की मौके पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। फिलहाल, मृत अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घायल भाइयों का इलाज जारी
गोली लगने से घायल अभिषेक और पिंटू को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी विवेक शर्मा और दलसिंहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। एसपी मिश्रा ने बताया,
“घटना की जांच की जा रही है। घायल व्यवसायियों का इलाज कराया जा रहा है और फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”
इलाके में बढ़ी दहशत
इस घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तारा मोहनपुर में ज्वेलरी दुकान में लूट और फायरिंग की वारदात हुई थी। पुलिस अभी उस मामले की जांच में ही जुटी थी कि अपराधियों ने एक और दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला।