crime suicide scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

अररिया | 13 मई 2025 : चातर पंचायत के नुनीयारी टोला में रविवार देर शाम लीची तोड़ने के मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोप है कि बहू पार्वती देवी ने अपने जेठ फुलेश्वर चौहान (55) के सिर पर हंसिया से हमला कर हत्या कर दी।

पुलिस ने मृतक के पुत्र अरविंद चौहान के बयान पर पार्वती देवी और उनके बेटे अनमोल कुमार उर्फ मंगला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अरविंद ने बताया कि लीची तोड़ने से रोकने पर विवाद हुआ था, जिसे उसके पिता ने शांत कराया था। लेकिन शाम को खेत जाते समय पार्वती देवी और मंगला ने रास्ते में रोककर जानलेवा हमला कर दिया।

नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।