
भागलपुर | 13 मई 2025:शहर के एक कॉलेज में कार्यरत सफाई कर्मी युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर नौ वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक से उसकी पहचान कॉलेज में ही हुई थी, जहां वह परीक्षा देने आया करता था।
युवती के अनुसार, युवक ने शादी का वादा कर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हर बार आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाएं देकर मामला दबा दिया।
मामले की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।