Crime news Murder 5
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

बिहपुर | 13  मई 2025: झंडापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुररत्ती पंचायत के नन्हकार गांव में रविवार रात एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। गोली युवक के पैर में लगी, जिसे स्थानीय लोग तुरंत भागलपुर इलाज के लिए ले गए

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नन्हकार गांव के राजीव दास और मड़वा महंत स्थान चौक के सुशील दास को हिरासत में लिया है।

थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और मामले की जांच जारी है। बता दें कि बारात पीरपैंती के बाराहाट से आई थी।