IMG 20250518 WA0146
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर (नवगछिया), 18 मई 2025:एनएच-31 पर गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास रविवार को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दूध से भरी लोरी और एक अन्य बड़े वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोरी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे में लोरी चालक राम नरेश मिश्रा (35 वर्ष), निवासी बख्तियारपुर, पटना गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना का विवरण:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा गोपी ढाबा के पास 20 नंबर सड़क पर हुआ, जब दोनों बड़े वाहन आमने-सामने से टकरा गए। दूध लदी लोरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से धीरे-धीरे हटाया गया।

स्थानीय लोगों में दहशत:
इस दुर्घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर प्रशासन से सख्त ट्रैफिक निगरानी और तेज रफ्तार व ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।