20250518 223620
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/खगड़िया, 18 मई 2025:खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौछारी गांव के समीप शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में रेलवे कर्मचारी संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। तेज आंधी-तूफान के बीच उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। मृतक जेपी कॉलेज नारायणपुर में कार्यरत पप्पू यादव उर्फ संजय यादव के इकलौते पुत्र थे।

घटना का विवरण:
जानकारी के अनुसार, संदीप कुमार विभागीय कार्य से खगड़िया रेल स्टेशन से लौट रहे थे। एनएच-31 पर गौछारी के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही लग्जरी कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और संदीप उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची महेशखूंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा। रात में ही शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के बाद से मृतक के गांव और परिजनों में गम और शोक का माहौल है।

ड्राइवर फरार, कार जब्त:
हादसे के बाद लग्जरी कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के पिता संजय यादव ने बताया कि मामले को लेकर यातायात थाना खगड़िया में लिखित शिकायत दी जाएगी।

इलाके में शोक की लहर:
संदीप कुमार अपने मधुर स्वभाव और सज्जनता के लिए जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से गांव, परिवार और रेलवे विभाग में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई उनके व्यवहार और विनम्रता की चर्चा करता नजर आया।