20250620 145731
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 20 जून 2025:नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खगड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी दो बसें आपस में टकरा गईं। इस भीषण भिड़ंत में 65 यात्री घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बसें तेज रफ्तार में थीं और खगड़ा मोड़ के पास एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

कई घायल मायागंज रेफर

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों को सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। कई यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि हालत बिगड़ने पर मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

ड्राइवरों की लापरवाही पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर बस चालकों की लापरवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त पालन और चालकों पर कार्रवाई की मांग की है।


सवाल बरकरार: कब सुधरेगा बिहार का सड़क परिवहन तंत्र?

हर बार की तरह इस बार भी हादसे के बाद प्रशासन सक्रिय दिखा, पर क्या सिर्फ एंबुलेंस भेज देना ही समाधान है?
अब सवाल यह है कि –

कब रुकेंगी ये जानलेवा टक्करें? कब जागेगा सिस्टम? और कितनी और जानें गंवाने के बाद सुधरेगा बिहार का सड़क परिवहन?


प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी:

“हम लोग चाय पी रहे थे, तभी जोर की आवाज आई। भागकर पहुंचे तो देखा – लोग बस के अंदर फंसे हैं, खून बह रहा है। बच्चों और महिलाओं की हालत देखकर रूह कांप गई।” – रमेश यादव, स्थानीय निवासी