पटना, 1 जून 2025:बिहार सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रविवार को अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत चयनित 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
नवनियुक्त विशेषज्ञों में शामिल हैं:
- 55 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
- 38 बाल रोग विशेषज्ञ
- 30 ऑर्थोपेडिक सर्जन
- 27 जनरल सर्जन
- 25 मेडिसिन विशेषज्ञ
- 17 नेत्र रोग विशेषज्ञ
- 13 ईएनटी सर्जन
- 12 मनोरोग विशेषज्ञ
- 8 एनेस्थेटिस्ट
- 3 त्वचा रोग विशेषज्ञ
मंत्री ने बताया कि आने वाले 15 दिनों में 722 सामान्य चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। साथ ही 8,500 सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया भी प्रगति पर है। कुल मिलाकर 41,000 स्वास्थ्य पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कदम
कार्यक्रम में नियुक्त चिकित्सकों को लैपटॉप भी प्रदान किए गए, जिससे वे डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी ढंग से दे सकें। यह तकनीकी एकीकरण राज्य में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को और बेहतर बनाएगा।
आयुष्मान भारत योजना में तेज़ी
पांडेय ने बताया कि पिछले पांच दिनों में 17 लाख से अधिक आयुष्मान और वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं। अब तक कुल 3.96 करोड़ कार्ड जारी किए जा चुके हैं। राज्य के 1.79 करोड़ लक्षित परिवारों में से 1.62 करोड़ परिवार योजना के दायरे में लाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।