Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर से दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लिए सरकारी बस सेवा शुरू, देखें रूट और समय सारणी

ByKumar Aditya

जून 11, 2025
Bus bsrtc

भागलपुर। लंबे इंतजार के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, भागलपुर प्रमंडल ने दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लिए बस परिचालन की अनुमति दे दी है। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने मंगलवार को दी।

सरकारी बसें मुजफ्फरपुर तक बेगूसराय के रास्ते, जबकि दरभंगा तक पूर्णिया होकर चलेंगी। बेगूसराय डीएम ने रेलवे स्टेशन के सामने खाली जमीन पर बस स्टैंड की सुविधा दी है।

बस परिचालन का समय और रूट

भागलपुर से दरभंगा

  • प्रस्थान: सुबह 6:50 बजे
  • रूट: नवगछिया, कुरसेला, गेराबाड़ी, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, प्रतापगंज, सिमराही, भूतहा, फूलपरास, झंझारपुर, सकरी
  • पहुँच: रात 8:35 बजे

दरभंगा से भागलपुर

  • प्रस्थान: सुबह 7:45 बजे
  • पहुँच: रात 10:10 बजे
  • इन्हीं स्टॉपेजों से वापसी

भागलपुर से मुजफ्फरपुर

  • प्रस्थान: सुबह 7:00 बजे
  • रूट: बरौनी जंक्शन, तेघड़ा, दलसिंहसराय, मुसरी घरारी
  • पहुँच: शाम 4:00 बजे

मुजफ्फरपुर से भागलपुर

  • प्रस्थान: सुबह 7:30 बजे
  • पहुँच: शाम 4:30 बजे

बस स्टॉप और समय सारणी देखने के लिए यहां क्लिक करें। (लिंक दे सकते हैं)

पिंक बस सेवा भी बढ़ेगी

परिवहन विभाग की टीम पिंक बस सेवा के फेरे बढ़ाने और स्कूल-कॉलेज में इसके प्रचार-प्रसार पर विचार कर रही है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी के कारण बंद पड़ी सेवा को अब प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *