भागलपुर, 11 जून।मंगलवार को कचहरी चौक के पास एलटी लाइन के केबल में अचानक आग लग जाने से क्षेत्र में कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस घटना से एक ट्रांसफार्मर से जुड़े मोहल्लों में कई घंटे तक बिजली बाधित रही। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। विभाग के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि आग सिर्फ एक ट्रांसफार्मर की लाइन में लगी थी, जिसे त्वरित कार्रवाई कर नियंत्रित कर लिया गया। साथ ही, प्रभावित मोहल्लों को वैकल्पिक ट्रांसफार्मर से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान बरहपुरा फीडर की लाइन के ब्रेकर में भी तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में आपूर्ति बंद करनी पड़ी। हालांकि पूरे दिन में यह फीडर केवल 37 मिनट के लिए ही बंद रहा।
स्थानीय निवासियों ने विभाग की तत्परता की सराहना की, साथ ही बार-बार हो रही तकनीकी दिक्कतों को स्थायी रूप से सुधारने की मांग भी की।