रेल मंत्री ने गोड्डा सांसद के आग्रह पर दी स्वीकृति, जल्द होगा उद्घाटन
गोड्डा, 27 जून 2025 :गोड्डा से रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गोड्डा से राजस्थान के दौराई (अजमेर) के लिए नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को स्वीकृति दे दी है। यह स्वीकृति गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के अनुरोध पर दी गई है। इस बाबत रेल मंत्री ने स्वयं सांसद को सूचना दी है।
यह नई ट्रेन गोड्डा से हंसडीहा, देवघर, झाझा, किऊल, नवादा, गया होते हुए बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी। इसके बाद ट्रेन उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा होते हुए राजस्थान के किशनगढ़ और अजमेर होते हुए दौराई पहुंचेगी।
सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी सहित कुल 22 कोच होंगे। उद्घाटन की तिथि रेल मंत्रालय द्वारा शीघ्र घोषित की जाएगी।
सांसद ने यह भी जानकारी दी कि भागलपुर से हावड़ा के बीच साहिबगंज मार्ग होते हुए वंदे भारत या इंटरसिटी ट्रेन सेवा की शुरुआत की योजना पर भी विमर्श चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा हो चुकी है और जल्द ही इसकी भी घोषणा की जा सकती है।


