
19.38 करोड़ की लागत से नमामि गंगे घाट पर होंगे निर्माण, 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा
भागलपुर, 27 जून 2025 :श्रावणी मेले से पहले राज्य सरकार ने सुल्तानगंज के कांवरियों को बड़ी सुविधा देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। नमामि गंगे घाट पर दो मल्टी-स्टोरी धर्मशालाओं के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इनका निर्माण कार्य बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के माध्यम से कराया जाएगा।
बुडको ने निर्माण कार्य के लिए एजेंसी चयन को लेकर टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार, सामान्य कांवरियों के लिए 11.11 करोड़ रुपये की लागत से जी+3 भवन और वीआईपी कांवरियों के लिए 8.27 करोड़ रुपये से दो मंजिला धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
तकनीकी निविदा 15 जुलाई को खुलेगी, जबकि 7 जुलाई को बुडको के पटना कार्यालय में प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी।
वरिष्ठ उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि धर्मशालाओं के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है। स्थायी निर्माण पूरा होने के बाद लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। सावन माह में प्रतिदिन आने वाले हजारों कांवरियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी।
धर्मशालाओं में अत्याधुनिक सुविधाएं — जैसे मॉडर्न टॉयलेट, शावर, लॉकर व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। वीआईपी धर्मशाला में देश भर से आने वाले विशिष्ट आगंतुकों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी।