WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251005 100810

गर्लफ्रेंड ने लगाए दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और गौमांस खिलाने के दबाव के आरोप

पटना, 05 अक्टूबर 2025: यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से चर्चित कॉमेडियन और यूट्यूबर मणि मेराज को गिरफ्तार किया है। मणि मेराज पर उनकी गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट (असली नाम वंदना) ने दुष्कर्म, धोखे से शादी करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

वन्नू दी ग्रेट ने बताया कि मणि मेराज ने उनसे ढाई साल पहले दोस्ती की और शादीशुदा होने का सच छिपाया। आरोप है कि एक दिन मणि मेराज ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उनकी बेहोशी का फायदा उठाया और शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर शादी का झांसा दिया।

वंदना का आरोप है कि मणि मेराज ने शादी करने के बाद भी लगातार शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर गर्भपात कराया। इसके अलावा मणि मेराज पर जबरदस्ती गौमांस खाने का दबाव डालने का भी आरोप है।


गिरफ्तारी का तरीका

जानकारी के मुताबिक, मणि मेराज अनीसाबाद स्थित अपने दोस्त के फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए स्कॉर्पियो के पास पहुंचे, तभी यूपी पुलिस की टीम ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई

उनके वकील शिवनंद भारती ने गिरफ्तारी प्रक्रिया पर सवाल उठाए और इसे लिविंग इन रिलेशनशिप का मामला बताया। उनका कहना है कि यह रेप का मामला नहीं है और मणि मेराज को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है।

वकील के अनुसार, ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने के कारण देर रात मणि मेराज को सीधे जज के आवास से कोर्ट तक नहीं ले जाया गया।


आगे की कार्रवाई

फिलहाल मणि मेराज पटना के गर्दनीबाग थाने में यूपी पुलिस की कस्टडी में हैं। पुलिस डॉक्यूमेंट्स दुरुस्त करने के बाद आज सुबह लगभग 10:30 बजे पटना सिविल कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन करेगी।

पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी कानूनी कार्रवाई तेज़ी से पूरी की जाएगी


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें