IMG 20250701 WA0147
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 01 जुलाई 2025।भगवान परशुराम जन्मोत्सव समापन समारोह के अवसर पर आज पटना में “परशुराम सनातन रथ” को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ आगामी 6 जुलाई 2025 को गांधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले “सनातन महाकुंभ” हेतु प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण करेगा।

इस रथयात्रा को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व बक्सर सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना से रवाना किया। यह यात्रा श्री राम कर्म भूमि द्वारा संचालित जन चेतना अभियान के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।

यात्रा का मार्ग और उद्देश्य:

“परशुराम सनातन रथ” आज पटना से आरंभ होकर दानापुर, नौबतपुर, बिक्रम, बिहटा, आरा, शाहपुर, जगदीशपुर, ब्रह्मपुर होते हुए रात्रि में बक्सर पहुँचेगा, जहाँ रथ का विश्राम होगा।

इस अभियान का उद्देश्य आगामी महाकुंभ के प्रति जनजागरण फैलाना है, जिसमें देशभर के संत-महात्माओं एवं आध्यात्मिक विभूतियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

साथ ही, प्रचार-प्रसार को सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाने हेतु 10 अन्य प्रचार वाहन भी बिहार के विभिन्न जिलों में रवाना किए गए हैं।

उपस्थित गणमान्य अतिथि:

रथयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में कई प्रमुख जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • श्री अरिजीत शाश्वत चौबे
  • श्री रजनीश तिवारी
  • श्री विनोद ओझा
  • श्री संजय चौधरी
  • राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक आशुतोष झा
  • परशुराम सेवा सहायता फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा
  • अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश सिंह कच्छवाहा
  • श्री अमरेंद्र त्रिपाठी, रवि शांडिल्य, आशुतोष पांडेय, कुंदन लाल सहगल, धनंजय चौबे, दीपक पांडे, सुशील ओझा सहित अन्य विशिष्ट लोग शामिल थे।

सनातन संस्कृति के जागरण की ओर कदम

आयोजकों के अनुसार, यह रथयात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, परंपरा और राष्ट्र चेतना को जनमानस तक पहुँचाने का एक ऐतिहासिक प्रयास है।