भागलपुर, 6 जुलाई 2025 | विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने रविवार को सुल्तानगंज में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
नमामि गंगे घाट पर चल रहे कार्यों का अवलोकन
डीएम ने नमामि गंगे घाट पर बैरिकेडिंग, सफाई, रंग-रोगन और मंच निर्माण कार्य का जायजा लिया। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से फीडबैक लेकर तदनुसार बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चौकी की नंबरिंग और निविदा प्रक्रिया की समीक्षा
अंचलाधिकारी सुल्तानगंज ने चौकी नंबरिंग के लिए 8 जुलाई को निविदा की जानकारी दी, जिसे डीएम ने 7 जुलाई को ही संपन्न करने के निर्देश दिए।
खाद्य सामग्री की दर निर्धारण और रेट चार्ट लगाने का निर्देश
खाद्य सामग्री की दर निर्धारित हो चुकी है लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी का अनुमोदन बाकी है। डीएम ने निर्देश दिया कि अनुमोदन शीघ्र प्राप्त कर सभी दुकानदारों को रेट चार्ट उपलब्ध कराया जाए, जिसे वे अपनी दुकान के सामने अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि कांवरियों से मनमाना मूल्य वसूला न जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि सामानों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और यह भी तय हो कि किस होटल या दुकान में किस दर पर भोजन उपलब्ध होगा।
मंच और हैंगर निर्माण में तेजी के निर्देश
जिलाधिकारी ने नमामि गंगे घाट पर बन रहे मंच का निरीक्षण कर उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं रेलवे की जमीन पर बन रहे जर्मन हैंगर का भी निरीक्षण किया गया और वरिष्ठ उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह को उसे बेहतर ढंग से सजाने को कहा।
उपस्थित अधिकारी:
निरीक्षण के दौरान सुल्तानगंज नगर परिषद के सभापति राजेश कुमार गुड्डू सहित कई संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।