
भागलपुर, 29 जून 2025।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने संयुक्त रूप से समीक्षा भवन में बैठक की। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 30 जून तक सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बिजली, जलापूर्ति, सफाई, प्रचार पर विशेष जोर
बैठक में डीएम ने विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र एवं कांवरिया पथ पर सभी बिजली के तारों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए। वहीं PHED विभाग को मेला क्षेत्र के सभी चापाकलों को दुरुस्त कराने को कहा गया।
नगर निगम को मेला क्षेत्र की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, सड़क पेंटिंग और सजावट सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही जनसंपर्क विभाग को “बाबा की नगरी में आपका स्वागत है” जैसे संदेशों के साथ सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स लगाने का निर्देश मिला।
कलाकारों की सूची और जल टैंकर की प्लानिंग
सामान्य शाखा को मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों की सूची तैयार करने को कहा गया। पथ निर्माण विभाग को यह सुनिश्चित करना है कि कांवरिया पथ पर कहां-कहां वॉटर टैंकर तैनात रहेंगे, इसकी सूची तैयार की जाए।
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) और नगर डीएसपी को सुलतानगंज का स्थलीय निरीक्षण कर 30 जून तक सभी व्यवस्था अपनी निगरानी में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
श्रावणी मेला से राज्य की छवि जुड़ी है: डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि “पिछले वर्ष श्रावणी मेला की बेहतरीन व्यवस्था से जिले और राज्य की छवि विश्व पटल पर बेहतर बनी है। इस बार की तैयारी इससे भी बेहतर होनी चाहिए।”
वहीं एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि “मेला की शुरुआत में जैसी गुणवत्ता रहती है, वैसी ही व्यवस्था अंत तक बनी रहनी चाहिए। श्रावणी मेला राज्य की पहचान है और यह देश-दुनिया के सामने बिहार की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने का अवसर है। सभी विभाग इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें।”
श्रावणी मेला सावन मास में आयोजित एक माह तक चलने वाला धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों कांवरिए सुलतानगंज से गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जाते हैं। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर अत्यधिक सजगता और समन्वय की आवश्यकता होती है।