Screenshot 2025 06 29 00 47 36 862 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सुलतानगंज (भागलपुर), 29 जून 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव आज अपने परिवार संग अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगाजल भरा और बाबा भोलेनाथमां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत उन्होंने “बोल बम” का जयघोष करते हुए वाहन यात्रा से बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।


बिहार में बदलाव की कामना की

पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में भोला यादव ने कहा कि

“आज बाबा अजगैबीनाथ की शरण में आकर बिहार की सुख-शांति, समृद्धि और सामाजिक न्याय के लिए प्रार्थना की है। मैं बाबा से यही प्रार्थना करता हूं कि बिहार की जनता के हित में शीघ्र शासन परिवर्तन हो और महागठबंधन के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राज्य में एक नई सरकार बने।”


स्थानीय राजद नेताओं की उपस्थिति

इस मौके पर राजद के कई स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।

  • राजद प्रखंड अध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य श्री कैलाश प्रसाद यादव,
  • प्रखंड प्रधान महासचिव श्री शशि रंजन,
  • वरिष्ठ नेता श्री विजय यादव सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक कार्यक्रम में शामिल रहे।

राजद के नेताओं ने कहा कि सावन का यह धार्मिक अवसर जनसंपर्क और सामाजिक जुड़ाव का भी माध्यम है। बाबा की नगरी में श्रद्धा के साथ साथ सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना को भी मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम से सावन के महीने में लाखों कांवरिए जल लेकर देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम तक यात्रा करते हैं। यह धार्मिक यात्रा श्रावणी मेले का मुख्य आकर्षण होती है।