
भागलपुर, 29 जून 2025।भागलपुर के टाउन हॉल में आज विशाल तांती सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लालमोहन गुप्ता सहित तांती समाज के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन का उद्देश्य तांती समाज को भाजपा के साथ जोड़ना और उनके सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करना है।
“हर समाज को साथ लेकर चलना भाजपा का लक्ष्य”
प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा हर वर्ग और समाज को साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का फोकस एनडीए को 200 से अधिक सीटों पर विजयी बनाना है। “हमारा लक्ष्य है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने और विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़े,” उन्होंने कहा।
जातीय जनगणना पर विपक्ष को घेरा
विपक्ष पर हमला बोलते हुए हुसैन ने कहा कि जातीय जनगणना का विचार एनडीए का ही था, जिसे आज विपक्ष अपने नाम से प्रचारित कर रहा है। “तेजस्वी यादव और अन्य दल सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता सच जानती है,” उन्होंने तीखा तंज किया।
टिकट पर बोले—”पार्टी का निर्णय सर्वोपरि”
भागलपुर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मैं पार्टी और संगठन के निर्णय के साथ हूं। जो भी निर्णय पार्टी लेगी, वही मेरा भी निर्णय होगा।” उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए मिलकर बिहार में फिर से सरकार बनाएगा।