भागलपुर, 31 मई 2025 –भारतीय जनता पार्टी बिहार के नवगठित पदाधिकारियों को लेकर जिला स्तर पर खुशी की लहर देखी जा रही है। भाजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
अपने संदेश में संतोष कुमार ने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी की ऊर्जा, कर्मठता, निष्ठा, अनुभव एवं संगठन के प्रति प्रतिबद्धता भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।”
इस अवसर पर कई वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी नवगठित टीम को बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से नभय चौधरी, अभय वर्मन, रोहित पांडे, राजीव मुन्ना, रूबी दास, अभय घोष, मुकेश सिंह, राजकिशोर गुप्ता, अंजना प्रकाश, आलोक सिंह, देवेंद्र चौधरी, योगेश पाण्डेय, उमाशंकर, नितेश सिंह, प्रणव दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, खुशबु कुमारी, अभिमन्यु राम, डोली मंडल, सितांशु मंडल, अश्वनी ‘मौन्टी’ जोशी, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रकाश साह, रितेश घोष, चंदन पोद्दार, अमरदीप साह, नंदकिशोर हरी, चंदन ठाकुर, मो. कुर्बान शेख, दीपक कुमार, संजय केशरी, अभिनंदन यादव, इंदु भूषण झा और प्रदीप जैन जैसे कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
सभी ने आशा जताई कि पार्टी की यह नई टीम संगठन को ज़मीनी स्तर पर सशक्त बनाएगी और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगी।