Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 1 जून को भागलपुर दौरे पर, संतमत सत्संग कार्यक्रम में होंगे शामिल

ByKumar Aditya

मई 31, 2025
2025 2image 10 17 178310682samrat

भागलपुर, 31 मई 2025 –बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी 1 जून को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने दी।

अपने दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री कुप्पा घाट स्थित अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहाँ महर्षि मेंहीं परमहंस जी के जीवन पर आधारित पिक्चर फिल्म के टीज़र-ट्रेलर, मोबाइल एप एवं वेबसाइट का लोकार्पण करेंगे।

इस धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे जिला समाहरणालय में एक प्रशासनिक बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत वे सुल्तानगंज मार्ग होते हुए मुंगेर के लिए रवाना होंगे।

सम्राट चौधरी के इस दौरे को राजनीतिक, धार्मिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *