
भागलपुर, 28 जून 2025: विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को नाथनगर प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नाथनगर, सबौर और जगदीशपुर प्रखंडों के अधिकारियों के साथ बैठक की और बीएलओ एवं बीडीओ को कई अहम निर्देश दिए।
राजनीतिक दलों के साथ संवाद
डॉ. चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बुलाई गई राजनीतिक दलों की बैठक में भाग लिया और सभी दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची अधिक अद्यतन और विश्वसनीय बन सकेगी।
बीएलओ के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की बैठक में भाग लेते हुए विभिन्न स्तरों पर कार्य योजना प्रस्तुत की:
- पंचायतवार सुपरविजन टीम बनाई जाए जो प्रतिदिन बीएलओ कार्यों की निगरानी करे।
- प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) का गठन किया जाए।
- परिवारवार फॉर्म पिनअप किया जाए और बीएलओ ड्यूटी चार्ट पर कार्यों का चिह्नन हो।
- दिए गए कार्यों के निष्पादन से संबंधित चेकलिस्ट तैयार की जाए और मतदाता सूची का कोडिंग किया जाए।
- बीएलओ के कार्यों की प्रतिदिन शाम को समीक्षा की जाए।
- फॉर्म अंग्रेज़ी के कैपिटल लेटर में भरने का निर्देश दिया गया, ताकि अशुद्धियों से बचा जा सके।
- बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने नेतृत्व में 5 से 6 लोगों को फॉर्म भरने के लिए प्रशिक्षित करें।
- मतदाता सूची का सावधानीपूर्वक सत्यापन करें, यह सुनिश्चित करें कि परिवार के सदस्य वास्तव में उस पते पर रहते हैं या नहीं।
- फॉर्म संबंधित परिवारों से शीघ्र संग्रहीत किए जाएं।
जनजागरूकता के लिए सामुदायिक सहभागिता
मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, जीविका दीदी, विकास मित्र और पीडीएस डीलरों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया।