
नवगछिया, 25 जून:नगरह नवटोलिया मोहल्ले में बुधवार की शाम एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नृत्य को लेकर हुए विवाद ने अप्रिय मोड़ ले लिया। बारात निकलने से पहले की रस्मों के दौरान हुए इस विवाद में दूल्हा और उसकी मां के साथ मारपीट की गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरह निवासी नीतीश कुमार मंडल, पिता दिनेश मंडल की शादी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की युवती से तय थी। विवाह स्थल तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर निर्धारित था। विवाह से पूर्व पारंपरिक रस्म वैसी काली मंदिर में संपन्न करने के बाद परिवार के लोग डीजे के साथ जुलूस के रूप में घर लौट रहे थे।
इस दौरान मोहल्ले में कुछ स्थानीय युवकों द्वारा महिला समूह के बीच जबरन डांस करने का प्रयास किया गया। परिजनों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर कहासुनी बढ़ गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवकों ने दूल्हा और उसकी मां के साथ मारपीट की। दूल्हे को पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसकी मां नंदिनी देवी भी धक्का-मुक्की में घायल हो गईं।
दोनों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शादी समारोह सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की हरकत ने माहौल को बिगाड़ दिया। पुलिस ने कहा है कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।