
देवघर/भागलपुर | 26 जून: देश-विदेश से लाखों कांवरियों के आगमन वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को देवघर परिसदन में बिहार और झारखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। भीड़ नियंत्रण से लेकर सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, तकनीकी निगरानी और श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
एआई कैमरों से होगी कांवरियों की गिनती
भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने जानकारी दी कि इस बार एआई आधारित हेड काउंटिंग कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर आधे घंटे पर सुल्तानगंज से जल उठाने वाले कांवरियों की संख्या रीयल टाइम में पता चल सकेगी। इससे रास्ते के सभी पड़ावों और देवघर में भीड़ नियंत्रण में सहूलियत होगी।
व्हाट्सएप व ऐप से जुड़ेंगे अधिकारी
दोनों राज्यों के बीच समन्वय को और मजबूत करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें मौके पर मौजूद अधिकारी न केवल सूचनाएं और फोटो साझा करेंगे बल्कि कार्यों की रिपोर्ट भी देंगे। साथ ही बाबा धाम मोबाइल ऐप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी।
वीआईपी पूजा पर रोक, आम भक्तों को प्राथमिकता
देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से वीआईपी पूजा की अनुमति नहीं होगी। रविवार और सोमवार को अधिक भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए विशेष मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
शिविरों में आधुनिक सुविधा, धर्मशालाएं सुरक्षित
श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए सुल्तानगंज में दो जर्मन हैंगर टेंट और धांधी बेलारी में एक टेंट लगाया जाएगा। साथ ही करीब दो दर्जन धर्मशालाओं और मकानों को सुरक्षित किया गया है। सभी शिविरों में पंखे, कुर्सियां, शौचालय, स्नानागार, पीने का पानी और मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
कांवरिया मार्ग पर 70 स्वागत द्वार और 6 गाइड केंद्र
बांका जिले के 56 किमी लंबे कांवरिया पथ को आकर्षक स्वरूप में सजाया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा 70 तोरण द्वार और 6 टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर (TIC) बनवाए जा रहे हैं। इससे कांवरियों को मार्गदर्शन और सहायता आसानी से मिल सकेगी।
एनएच-80 अब भी अधूरा, निर्माण कार्य तेज
मेला में अब सिर्फ 15 दिन शेष हैं, लेकिन एनएच-80 का कार्य पूरी तरह पूरा नहीं हो पाया है। अकबरनगर से तिलकपुर तक सड़क तो बन चुकी है, लेकिन तिलकपुर ओवरब्रिज के पास 50 मीटर का खंड अधूरा है। निर्माण एजेंसी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मानव चौधरी ने बताया कि अगले दो दिनों में मुंगेर तक सड़क कार्य पूरा हो जाएगा।
इस बार रुद्राक्ष से बनेगा आकर्षक शिवलिंग
नेपाल के कारोबारी राधेश्याम पोडिल और मोतिहारी के राजेश गुप्ता ने अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में सवा लाख रुद्राक्ष से भव्य शिवलिंग बनाने की योजना प्रस्तुत की है। महंत प्रेमानंद गिरी से अनुमति मांगी गई है। अगर यह बनता है तो यह मेला का एक प्रमुख आकर्षण होगा।