
धोरैया, बांका | 26 जून: धोरैया-सन्हौला स्टेट हाइवे-84 पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सगुनिया गांव निवासी मछली व्यवसायी मोहम्मद रियाज (35) की मौत हो गई। हादसा गौरा चौक के समीप उस समय हुआ जब रियाज अपनी बाइक से मछली खरीदने कहलगांव जा रहे थे।
रास्ते में सड़क के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत पड़े सांड से बाइक टकरा गई, जिससे रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गहरी चोट लगने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची धोरैया पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।