भागलपुर, 31 मई 2025 –आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर भागलपुर शहर ने तंबाकू के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाई। जिला स्वास्थ्य समिति और गैर संचारी रोग विभाग की अगुवाई में सदर अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें एएनएम स्कूल की छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
रैली में लोगों के हाथों में स्लोगन वाले पोस्टर थे – “तंबाकू से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो” जैसे नारों से गूंजता रहा पूरा परिसर। स्वास्थ्यकर्मियों और छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।
इस पहल का मकसद साफ था – लोगों को बताना कि तंबाकू सिर्फ आदत नहीं, एक धीमा ज़हर है। कैंसर, हृदय रोग, और फेफड़ों की बीमारी जैसी समस्याएं इसकी देन हैं। अधिकारियों ने बताया कि “एक सिगरेट ज़िंदगी के कई मिनट छीन लेती है, लेकिन जागरूकता हमें यह नुकसान रोकने का मौका देती है।”
रैली के बाद एक छोटी सभा का आयोजन भी हुआ, जहाँ लोगों ने तंबाकू से दूरी बनाने का संकल्प लिया।
“अब वक्त है तंबाकू को ना कहने का, और स्वस्थ भविष्य को हाँ कहने का!”