दरभंगा, बिहार | 28 मई 2025: बिहार में एक बार फिर अपराधियों का दुस्साहस सामने आया है। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक सरकारी शिक्षक मंसूर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात उस वक्त हुई जब शिक्षक साइकिल से स्कूल जा रहे थे। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्कूल जाते वक्त हुई वारदात
हत्या की यह घटना दरभंगा जिले के भरवाड़ा-कमतौल पथ पर घटित हुई। मंसूर आलम, जो कि मधुबनी जिले के तीसी परसौनी गांव के निवासी थे, पिछले 15 वर्षों से सिंहवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नसीरगंज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार सुबह जब वे अपने शंकरपुर स्थित किराये के मकान से साइकिल से विद्यालय जा रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सर में और कंधे के पास लगी गोली
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक मंसूर आलम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने शिक्षक को दो गोलियां मारीं, जिनमें से एक गोली सर में और दूसरी कंधे के पास लगी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 ज्योति कुमारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।
इलाके में आक्रोश, परिजनों का बुरा हाल
इस वारदात से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। शिक्षक की हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं, मंसूर आलम के परिजन दहाड़ मार-मार कर रो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंसूर आलम रोज की तरह आज भी समय पर स्कूल जा रहे थे, जब विद्यालय से सिर्फ 500 मीटर पहले ही उन्हें गोली मार दी गई।
हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश, जमीन विवाद अथवा आपसी दुश्मनी जैसे पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
