IMG 4506
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 28 मई 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ कोलकाता से पटना लौट आए हैं। वे अपनी बहू राजश्री यादव और नवजात पोते से मिलने के लिए कोलकाता गए थे। आज सुबह लालू यादव और राबड़ी देवी पटना एयरपोर्ट पहुंचे, हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।

कोलकाता में जन्मा तेजस्वी यादव का बेटा

बता दें कि 27 मई (मंगलवार) को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता में एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस शुभ अवसर पर लालू परिवार पहले से ही कोलकाता में मौजूद था और इस खास पल की प्रतीक्षा कर रहा था।

पोते का नाम ‘इराज’ रखा

पटना लौटते ही लालू यादव ने अपने पोते के नामकरण की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। उन्होंने लिखा कि:

“हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि तेजस्वी और राजश्री यादव ने बेटे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। गौरतलब है कि नवजात का जन्म मंगलवार, यानी हनुमान जी के दिन हुआ, इसी कारण नाम ‘इराज’ चुना गया।

तेजस्वी यादव अभी भी कोलकाता में

जहां लालू यादव और राबड़ी देवी पटना लौट आए हैं, वहीं तेजस्वी यादव अभी भी पत्नी और नवजात बेटे के साथ कोलकाता में ही हैं। परिवार और समर्थकों के बीच इस खुशखबरी को लेकर उत्साह का माहौल है।