
पटना, 28 मई 2025: राजधानी पटना इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियों में जुटी हुई है। पीएम मोदी 29 मई, गुरुवार को पटना दौरे पर रहेंगे और इसी को लेकर शहर का चप्पा-चप्पा पोस्टर और होर्डिंग्स से भर गया है। बीजेपी कार्यालय से लेकर पटना एयरपोर्ट तक प्रधानमंत्री के स्वागत में लगे पोस्टरों ने राजधानी को राजनीतिक रंग में रंग दिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी पोस्टरों में उल्लेख
पटना की दीवारों और चौराहों पर लगे बैनरों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया गया है, जिसे हाल ही में बीजेपी ने एक बड़ी सफलता के रूप में प्रचारित किया है। बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के दौरे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। आज, 28 मई को भी बीजेपी कार्यालय में कई महत्वपूर्ण बैठकें हो रही हैं।
29 मई को होगा रोड शो: ये रहेगा रूट प्लान
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो 29 मई को शाम चार बजे से रात आठ बजे तक आयोजित किया जाएगा। रोड शो जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से शुरू होकर डुमरा चौकी, नेहरू पथ, आईपीएस मेस मोड़, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर होते हुए वीरचंद पटेल पथ स्थित बीजेपी कार्यालय तक जाएगा।
प्रमुख ट्रैफिक निर्देश:
- शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक रोड शो मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक।
- चार मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू।
- डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (DTO) से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग बंद।
- आर ब्लॉक से लेकर आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक्स पर रोक।
यात्री ध्यान दें: तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह
पटना यातायात पुलिस ने यात्रियों से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है। सगुना मोड़, दानापुर, नेहरू पथ और हड़ताली मोड़ जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा।
विशेष व्यवस्था केवल टिकटधारकों के लिए:
- शाम चार बजे के बाद केवल वैध फ्लाइट टिकट दिखाने पर ही पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट की ओर वाहन प्रवेश कर सकेंगे।
- डुराम टीओपी से एयरपोर्ट की दिशा में सभी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- आवश्यक यात्रियों की सहायता हेतु जिला परिवहन कार्यालय या पटेल गोलंबर पर पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।
पटना शहर में पीएम मोदी के स्वागत को लेकर जोश और तैयारियों का माहौल है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि रोड शो और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संपन्न हो सके।