
वेजफेड का गठन 15 जून तक पूरा होगा, विशेष बैंकिंग अभियान से एक लाख किसानों को मिलेगा लाभ
पटना, 13 मई 2025:बिहार सरकार सहकारिता क्षेत्र में बड़ा विस्तार करने जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के सभी प्रखंडों में सहकारी बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। इसके तहत 15 जिलों के 144 प्रखंडों में नई शाखाओं की स्थापना के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी गई है। वर्तमान में 23 जिलों के 290 प्रखंडों में सहकारी बैंक कार्यरत हैं, और लक्ष्य राज्य के सभी 534 प्रखंडों को इससे जोड़ने का है।
प्रेस वार्ता में बड़ी घोषणाएं
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में राज्य में 6 मई से 30 मई तक विशेष बैंकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संयुक्त देयता समूह (JLG) और स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से एक लाख किसानों और मजदूरों को ऋण एवं बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य है।
15 जून तक सभी प्रखंडों में गठित होगा वेजफेड
मंत्री ने कहा कि ‘बिहार स्टेट वेजिटेबल प्रोसेसिंग एंड मार्केटिंग फेडरेशन’ (वेजफेड) का गठन तेजी से किया जा रहा है। अब तक 470 प्रखंडों में वेजफेड समितियां बन चुकी हैं और 15 जून तक सभी प्रखंडों में गठन का लक्ष्य है। इसका उद्देश्य कृषि उत्पादों को बाजार और भंडारण सुविधाएं प्रदान करना है। प्रत्येक प्रखंड में 10 टन के कोल्ड स्टोरेज और 20 टन के गोदाम बनाए जाएंगे, जिससे सब्जियों की बर्बादी रोकी जा सकेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
बैंकिंग अभियान की प्रमुख उपलब्धियां
विशेष अभियान के तहत अब तक:
- 1,123 स्थानों पर सहकारिता जागरूकता व वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आयोजित
- 805 पंचायतों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई गईं
- 14 माइक्रो एटीएम वितरित
- 1,723 नए बैंक खाते खोले गए
- 60.5 लाख रुपये की ऋण वसूली
- 203 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को ₹1.42 करोड़ का वितरण
- 603 किसानों के KCC का ₹4.22 करोड़ से नवीनीकरण
- 325 किसानों को SHG के रूप में ₹50.30 लाख का ऋण वितरण किया गया
विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह, अपर निबंधक प्रभात कुमार और बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।