भागलपुर।सुल्तानगंज प्रखंड की कांग्रेस पार्टी की प्रखंड अध्यक्ष कुमकुम देवी ने अपनी ही पार्टी के कुछ कथित पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वाइट टी-शर्ट और माय बहिन योजना के नाम पर कांग्रेस के ही कथित कार्यकर्ता प्रणव और रवि क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहे हैं और पार्टी की छवि खराब करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
खास तौर पर खेरैया पंचायत में सक्रिय
कुमकुम देवी ने बताया कि खासकर खेरैया पंचायत क्षेत्र में ये लोग इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति गलत संदेश जा रहा है।
जातिवाद का भी लगाया आरोप
कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि उनके भूमिहार जाति से होने के कारण ये लोग उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में जातिवाद फैलाकर संगठन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पार्टी नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
कुमकुम देवी ने प्रदेश और जिला कांग्रेस नेतृत्व से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी में इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
फिलहाल पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस मामले पर अभी तक कांग्रेस के ज़िला या प्रदेश स्तर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।