Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राहुल गांधी के दौरे के बाद महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर फिर विवाद! तेजस्वी यादव ने दिया दो टूक जवाब

ByLuv Kush

जून 8, 2025
IMG 4825

पटना | न्यूज़ डेस्क — बिहार की राजनीति में एक बार फिर से महागठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के हालिया बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं, बल्कि उन्हें केवल को-ऑर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

तेजस्वी यादव का जवाब: चिंता की कोई बात नहीं

मीडिया से बातचीत में जब तेजस्वी यादव से इस बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने शांत और संयमित प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा,

“किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही चिंता करने की कोई बात है। हम सब मिलकर नया बिहार बनाएंगे और इसके लिए लगातार कोशिशें चल रही हैं।”

तेजस्वी के इस जवाब को उनके समर्थक एक संतुलित और परिपक्व राजनीतिक बयान के रूप में देख रहे हैं, जबकि विरोधी इसे दबाव में दी गई प्रतिक्रिया मान रहे हैं।

राहुल गांधी के ‘चुनाव फिक्स’ बयान का भी किया समर्थन

राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘चुनाव फिक्स’ वाले बयान पर तेजस्वी ने सहमति जताते हुए कहा कि

“उन्होंने बिल्कुल सही आशंका जताई है। चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाना पूरी तरह जायज है। पिछले विधानसभा चुनाव में दिन में काउंटिंग रुकवा दी गई और रात में गुपचुप तरीके से दोबारा शुरू की गई। चुनाव आयोग अब एक स्वतंत्र संस्था नहीं रह गई है, वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार का प्रकोष्ठ बन चुकी है।”

क्या महागठबंधन में फिर दरार?

कृष्णा अल्लावरू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया है और महागठबंधन के सभी घटक दलों को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करने की सलाह दी है। लेकिन सीएम फेस को लेकर चल रही बयानबाज़ी से यह संकेत मिल रहा है कि महागठबंधन के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है।

अब देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस और राजद इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट रुख अपनाते हैं या फिर यह विवाद आगामी चुनावों तक यूं ही बना रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *