Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CM नीतीश ने सारण को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
IMG 20240912 WA0055 jpg

सीएम नीतीश कुमार ने सारण को कई परियोजनाओं की सौगात दी. यहां उन्होंने क्षेत्र के 68 अलग-अलग भवन व योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही तीन भवन का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने पालिटेक्निक कालेज परिसर में लगभग 59.93 करोड़ रुपये के आठ मॉडल थाना व 22 पुलिस भवन के साथ 38 अन्य भवनों का शिलान्यास किया.

सीएम ने पालिटेक्निक कालेज के 600 क्षमता वाले बालक छात्रावास का उद्घाटन किया. नीतीश कुमार ने खेदन प्रसाद आईटीआई में टाटा मोटर्स के माध्यम से निर्मित सेंटर फिर एक्सीलेंस बिल्डिंग का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश पहर शिव मंदिर परिसर में विभिन्न विभागों के स्टाल प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यहां पर समाजिक सुरक्षा, राजस्व,उधोग, श्रम विभाग, समाज कल्याण, जीविका, परिवहन, आईसीडी,डी आरसीसी,आरडीडी, सहित ग्रामीण विकास विभाग विभागों लगाया गया था.